दिल का हो जाएगा नुकसान देखीए,
इस तरह चेहरा ना मेरी जान देखीए ।।
खामोश है आखे बडी, माना ये मगर,
दिल मे उठ रहे है जो, तूफान देखीए ।।
देखना है इश्क का इनाम आप को ?
आइए यहा, ये टूटते अरमान देखीए ।।
आप को देती तो कैसे, दिल ये मेहरबां,
जख्म थे दिले पे बडे, निशान देखीए ।।
मंजिल ए मक्सूद को पाना है अगर तो,
औरो का नही, अपना गरेबान देखीए ।।